जोधपुर, 15, दिसंबर, 2022
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा महिला पीजी महाविद्यालय, जोधपुर में अमृतयात्रा- कर्तव्य पथ पर अग्रसर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन समारोह आज आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री पी एम जोशी पूर्व चेयरमेन जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान ने कहा कि आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में भी सभी का योगदान रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है, सभी मिलकर अपना योगदान दें। प्रो एन डी पुरोहित ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से जन-जन सीधे योजनाओं से जुड़ सकता है और जरूरतमंद को लाभ मिल रहा है।
सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ रेणू कोहली ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए बताया कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और सभी के विकास के लिए जरूरी है। समापन समारोह कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री आशीष वर्मा ने इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पिछले तीन दिनों के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री के आर सोनी ने किया, कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के श्री प्रेम सिंह, श्री रमेश स्वामी अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
प्रदर्शनी मे मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, माई खदीजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंस, महिला विधि कॉलेज , स्कूल ऑफ नर्सिंग, विनर स्मॉल वंडर स्कूल, महिला पी.जी.महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, एएनएमटीसी उमेद हॉस्पिटल, शिव बाल निकुंज उच्च माध्यमिक विद्यालय,नर्सिंग ऑफ कॉलेज एमजीएच, राजकीय विद्यालयों सहित डाक विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, लीड बैंक यूको बैंक, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
प्रदर्शनी के तीसरे दिन इस प्रदर्शनी के अवलोकन और इसमें आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए दर्शकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। अनेक स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाओं और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं पर विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन भी किया गया।