राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
जालोर 14 अगस्त। 78वें स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 15 अगस्त, गुरूवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में किया जायेगा।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग स्वाधीनता दिवस पर प्रातः 9 बजे शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन के पश्चात् जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गैर नृत्य सहित सांस्कृतिक व राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम का आयोजन होगा।