राजस्थान सरकार के मंत्री डॉक्टर किरोडीलाल ने एक ओर बम फोड दिया है। आरएएस परीक्षा में टॉपर रहने वाली महिला ने एक करोड देकर सात दिन पहले पेपर हासिल कर लेने का दावा किया जा रहा है। पूर्व चैयरमैन दीपक उत्प्रेती की पत्नि का नाम सामने आ रहा है। टॉपर के पति प्रोफेसर है उन्होंने एक करोड यानि वन सीआर देकर पेपर लिया है। इसके अलावा 11 ओर आरएएस के पेपर पैसे लेकर दोबारा चेक कर नंबर बढाने का दावा किया जा रहा है।
मीणा आज सीएमओ आए परन्तु मुख्यमंत्री नही होने पर वरिष्ठ आइएएस शिखर अग्रवाल से मुलाकात कर जांच कराने का निवेदन किया है। मीणा ने कहा उन्होंने 13 जनों के रोल नंबर दिए है। जो फर्जी तरीके से आरएएस अफसर बने है। इसके अलावा यह संख्या विस्फोटक हो सकती है। उन्होंने इस फर्जीवाडे में शिवसिंह राठौड़, दीपक उत्प्रेती की भूमिका होने का दावा किया है।