रानीवाड़ा। विद्याभारती शिक्षण संस्थान राजस्थान के तत्वाधान में बाडमेर में चल रही जोधपुर प्रान्त स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक में जन सेवा निधि संग्रह एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानाचार्य विष्णुदान चारण को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि जन सेवा निधि संग्रह को आवासीय बस्तियों, बाढ़, आपातकाल, कुष्ठ रोग निवारण, सीमा जागरण एवं विकास, सामाजिक संवेदना, जनजातीय शिक्षा एवं पूर्वाेत्तर बचाओं अभियान में काम लिया जाता है। सप्ताह में विद्यालय के छात्र छात्राओं की ओर से स्वयं राशि को इकट्ठा कर समर्पण करते है।
इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर सामाजिक जागरूकता की भावना पनपती है। इससे विविध पृष्ठभूमि और संस्कृतियों सहित अन्य लोगों के साथ परिप्रेक्ष्य लेने और सहानुभूति रखने की क्षमता व्यवहार के लिए सामाजिक और नैतिक मानदंडों को समझने और परिवार, स्कूल और सामुदायिक संसाधनों और समर्थन को पहचानने की क्षमता का विचार पनपता हैं।
इस दौरान आचार्य कांतिलाल चौधरी, नारायण लाल, नरपत पुरोहित, खेमराज देवासी, दिनेश देवासी, मनोज कुमार, नरेंन्द्र, पदमराज, नर्मदा जी, भेराराम लौहार ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है।