जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की औऱ अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहा।
रानीवाड़ा 15 अप्रेल। जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सोमवार को रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहा कि जालोर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस आमजन को प्रलोबन देकर लुभाने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता कांग्रेस की मानसिकता समझ चुकी है झूठे वादे कर बरगलाने की कोशिश काम नही आएगी। उन्होंने कहा कि चार महीने पहले राजस्थान में गहलोत सरकार थी तब किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन पांच वर्ष सरकार ने पूरे किए लेकिन किसानों का कर्ज माफ नही हुआ और किसानों के साथ वादाखिलाफी की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश के मुखिया थे लेकिन जालोर क्षेत्र में कभी कोई विकास नही किया। क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाएं के लिए तरसती रह गई। अब अपने बेटे को जालोर लोकसभा प्रत्याशी बना कर उतारा है और जनता को झूठे वादे कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।
लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने जनसभाओं को संपर्क करते हुए कहा किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों में जो कहा वो करके दिखाया है। यही मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पर ही जनता को भरोसा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने देखा कि किस प्रकार राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आते ही संकल्प पत्र पर काम करना शुरू किया और मात्र साडे तीन महिनों में ही संकल्प के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम हुआ है। इसलिए प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत, फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार के साथ आना तय है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने गंगेश्वर महादेव, शिवनाथ महादेव, नकलंग देव मंदिर के दर्शन कर धोक लगाइए। साथ ही साधु संतों का आर्शीवाद लिया सुरावा, पांचाल, सरनाऊ, सांकड़, मोखातरा, कोटड़ा, भाटीप कोड़का, करड़ा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगो को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की औऱ अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहा। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस मौके पर तुलसीराम, अमृतलाल चौधरी, मंगल सिंह देवड़ा , खान सिंह देवड़ा ,मानाराम चौधरी, शिला देवी विश्नोई, भंवर दान चारण , मोहब्बत सिंह , प्रकाश, गंगा सिंह, अब्दुल खान, नाथ भाई पटेल कई ग्रामीण लोग मौजूद थे
मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी आहोर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क दौरे पर रहेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि मंगलवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र के गोदन, सामुजा, मिठड़ी, बादनवाड़ी, देचू, देवकी, बोकड़ा, देबावास, पानवा, ओड़वाड़ा, रायथल, सराणा, आईपुरा, वेडिया सहित कई गांवों के चुनावी दौरे पर रहेंगे।