जालोर 26 नवम्बर। जिले में कुल 1 लाख 58 हजार 628 पेंशनर्स सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे है एवं 85 हजार 420 (93.94 प्रतिशत) पेंशनर्स ने अपना भौतिक सत्यापन करवा लिया है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्वजन, विधवा एवं विशेष योग्यजन व्यक्तियों को अपनी पेंशन सुचारू रखने के लिए 31 दिसम्बर, 2024 तक भौतिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
उन्हांने बताया कि भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स ई मित्र पर फिंगर प्रिन्ट के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं। पेंशनर्स गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड मोबाइल पर राजएसएसपी एप एवं फेस आईडी एप डाउनलोड करके फेसियल रिकोगनाईजेशन के माध्यम से घर बैठे भी स्वयं सत्यापन करवा सकते है।
पेंशनरों के फिंगर प्रिन्ट नहीं आने की स्थिति में पेंशनर्स स्वयं क्षेत्रीय भौतिक सत्यापन अधिकारी (उपखंड अधिकारी/विकास अधिकारी) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आधार नंबर से लिंक मोबाईल ओटीपी प्राप्त कर अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।