स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत ‘‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होंगी विभिन्न गतिविधियां
जालोर 16 सितंबर। भारत सरकार एवं आवासन शहरी विकास कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर प्रदेश भर में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024‘‘ का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे जिला झुन्झुनूं में देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एवं केन्द्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय श्री मनोहरलाल खट्टर की उपस्थिति में किया जाएगा तथा इस दौरान सांसद, विधायक, नगरीय निकायों के सभापति/अध्यक्ष, जिला प्रमुख, जिला कलक्टर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सफाई मित्रों से लाईव संवाद किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन रोजगार मेला स्थल ‘‘जालोर क्लब‘‘ में किया जाएगा।
नगर परिषद, जालोर के आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारम्भ दिवस 17 सितम्बर को महाश्रमदान कर किया जावेगा। 18 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर कार्यवाही एवं 19 सितम्बर को सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई के साथ ही एसएचजी महिलाओं द्वारा सीटी व पीटी ग्रेडिंग करना तथा 20 सितम्बर, 2024 को पौधारोपण अभियान ‘‘एक दिन एक पेड़ स्वच्छता के नाम‘‘, 23 सितम्बर, 2024 सार्वजनिक स्थलों एवं पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, 24 सितम्बर को ब्लैक स्पॉट और सीटीयू ट्रांसफोर्मेशन व दो ट्रांसफोर्मेशन सीटीयू को सेल्फी पोईन्ट/संपूर्ण स्वच्छ स्थान बनाने, 25 सितम्बर एसएचजी महिलाओं द्वारा वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी एवं आर आर आर सेन्टर जागरूकता कार्यक्रम, 26 सितम्बर सफाई मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं पीपीई किट का वितरण, 27 सितम्बर को प्लास्टिक मुक्त शहर कार्यक्रम, 30 सितम्बर को स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व जनता दरबार आयोजन, 1 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई मित्र सम्मान समारोह एवं समस्त ब्लैक स्पॉट को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाना एवं 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस एवं गांधी जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।