जिला कलक्टर ने विभिन्न संगठनों से शांति बनाये रखने की अपील की
जालोर 20 अगस्त। जिला कलक्टर पूजा पार्थ व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान पर जिले में विभिन्न स्थानों पर बंद के आयोजकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिये जाने की सूचना दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा 21 अगस्त को राजस्थान बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं यथा-पेयजल, सार्वजनिक परिवहन, पेट्रोल पम्प, विद्युत, गैस, बैंक आदि को बंद से मुक्त रखा गया है। जिला कलक्टर ने जिले के विभिन्न संगठनों से शांति बनाये रखने की अपील की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि 21 अगस्त को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं एवं पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई हैं। उन्होंने बंद आयोजकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिये जाने के रूट चार्ट, ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में मीडियाकर्मियां को जानकारी दी।
21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 20 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट पूजा पार्थ ने 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं ।
जिला मजिस्ट्रेट पूजा पार्थ ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सभा स्थल सोनगरा बालोद्यान से कलेक्ट्रेट कार्यालय जालोर तथा उपखंड क्षेत्र जालोर में कानून व्यवस्था के लिए रूट प्रभारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वही उपखंड मजिस्ट्रेट जालोर को उपखंड क्षेत्र जालोर के स्थान पर उपखंड क्षेत्र आहोर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार आहोर को इनके सहयोगार्थ सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जिला रोजगार अधिकारी को सभा स्थल सोनगरा बालोद्यान के लिए विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा जिला परिवहन अधिकारी जालोर को मलकेश्वर मठ पर पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रभारी एवं विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।