जालोर 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पीएम-किसान योजना के सेचुरेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
पीएम-किसान के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20 सितम्बर को सियाणा, डोडियाली, निम्बला, दादाल, भागलसेफ्टा, सोमता, ऐलाना, चांदराई व तिलोड़ा, 23 सितम्बर को माण्डवला, भूति, सुगालिया जोधा, तेजा की बेरी, सरथला, गजापुरा, गोल, रोडला, सिराणा व तवाव, 24 सितम्बर को डांगरा, पादरली, बावड़ी, डाबली, बोरटा, कलापुरा, नारणावास, कवराड़ा, सांगाणा व खानपुर, 25 सितम्बर को सांफाड़ा, आहोर नगरपालिका, बाला, आलवाड़ा, दासपां, डोरडा, बागरा, खेतलावास व भरूड़ी, 26 सितम्बर को मडगांव, अजीतपुरा, रामा, भूण्डवा, कोरा, चांदूर, आलासन, काम्बा, जालमपुरा व मुडतरासिली, 27 सितम्बर को नून, भैंसवाड़ा, भोरड़ा, जीवाणा, थोबाउ, थूर, आकोली, सामुजा, तालियाणा व बूगांव, 30 सितम्बर को बिबलसर, गोदन, बांकली, आसाणा, नरता, पावली, चांदणा, सांकरणा व चौराउ,
1 अक्टूबर को रायपुरिया, ऊण, घाणा, सुराणा, नोहरा, सावीधर, आंवलोज, बादनवाड़ी, पुनगकलां, 4 अक्टूबर को बालवाड़ा, देच्छू, नोरवा, मेंगलवा, रोपसी, गजीपुरा, नरसाणा, देबावास व मांडोली, 7 अक्टूबर को लेटा, ओडवाड़ा, कंवला, बावतरा, तातोल व मेडाउपरला, 8 अक्टूबर को बिशनगढ़, देवकी, वालेरा, सिंकवाड़ा व तीखी, 9 अक्टूबर को सांथू, वेडिया, रेवतड़ा, रामसीन, सामतीपुरा व आईपुरा तथा 10 अक्टूबर को केशवणा, भंवरानी, सायला व रायथल ग्राम पंचायत में सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा
जिसमें किसानों के भूमि विवरण सत्यापन, बैंक खाते की आधार सीडिंग, ई-केवाईसी कार्य, बैंक खाते को आधार से लिंक करने का कार्य करने के साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्रापत करने के लिए किसानों को आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा।