जालोर 29 अगस्त। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर में डीईएलईडी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ आउटरिच सत्र का आयोजन किया गया।
सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग द्वारा आई स्टार्ट कार्यक्रम के बारे में जागरूकता बढ़ाने व उद्यमशीलता की यात्रा के लिए लाभों को प्रस्तुत करने के लिए आयोजित आउटरिच सत्र में डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश के निर्देशन में डीसी प्रमोद कुमार व अभिषेक शर्मा ने आई स्टार्ट योजना के तहत प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन प्रोग्राम के बारे में बताते हुए आई स्टार्ट पहल के दृष्टिकोण को साझा करने के साथ-साथ राज एलएमएस के बारे में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर डाइट के प्रधानाचार्य शांतिलाल दवे, शैलजा पुरोहित, जितेन्द्र खत्री, श्रवण परमार, सुनिता गुर्जर, अर्जुनसिंह, हीराराम, रिडमलराम गोयल सहित डाइट के कर्मचारी उपस्थित रहे।