जालोर 24 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में प्रवेश सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय व्यापक प्रशिक्षण परिषद एनसीवीटी योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
संस्थान प्रभारी उम्मेदसिंह चौहान ने बताया कि योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में सीट आवंटन पश्चात् एक एवं दो वर्षीय व्यवसाय में रिक्त पदों यथा- कोपा, वायरमैन, फिटर, मैकेनिक डीजल, कम्प्यूटर हार्ड वेयर, सोलर इलेक्ट्रीशियन में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। अभ्यर्थी 26 सितम्बर को रात्रि 11.59 बजे तक ई-मित्र से आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी की योग्यता सभी व्यवसायों के लिए 10वीं उत्तीर्ण व वायरमैन व्यवसाय के लिए 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थी को 27 सितम्बर को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र मय स्वयं प्रमाणित दसतावेज संस्थान कार्यालय में जमा करवाने होंगे।