जसवंतपुरा 25 मई, 2022/ खंड की आशा सहयोगिनियों की छः मासिक बैठक बीसीएमओ डॉ.बाबूलाल पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने आशा कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। वहीं क्षेत्र में आशाओ द्वारा भ्रमण के दौरान एवं प्रोत्साहन राशि के क्लेम संपादन पर किसी तकनीकी समस्या होने पर तुरंत समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत क्षेत्र के परिवारों को जोड़ने में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। वही आगामी 30 मई तक वंचित परिवारों को बीमा योजना में जोड़ने पर बल दिया।
आशा सहयोगिनी का प्रशासनिक नियंत्रण चिकित्सा विभाग के अधीन होने पर खंड फैसिलिटेटर दिनेश वत्सल द्वारा आशाओं को उनके विभागीय जॉब चार्ट पर विस्तार से अवगत करवाया। क्षेत्र में टीबी मरीजों तक आशाओं की शत-प्रतिशत पहुंच बढ़ाने के लिए खंड एसटीएस जितेंद्र सिंह द्वारा खंड के सभी पंजीकृत टीबी मरीजों की नामवार समीक्षा कर अवगत कराया। वहीं टीबी के प्रत्येक मरीज की आशाओ द्वारा दवाई एवं फॉलोअप पर जोर दिया।
आशा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूताओं को राजश्री, जननी सुरक्षा योजना का लाभ, विटामिन ए कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कोविड टीकाकरण सहित राष्ट्रीय कार्यक्रम पर विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान युवराज पारीक, पीएचएस विष्णु गुप्ता, मुकेश कुमार, त्रिलोकपुरी सहित आशा सहयोगिनियां उपस्थित रही।