रानीवाड़ा। स्थानीय रघुनाथ विश्नोई कॉलेज में आज फ्रेशर्स स्टूडेंट्स यानि नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत को लेकर शानदार रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन रख गया। जिसमें प्रधान संरक्षक नरेन्द्रकुमार बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं प्रबंध सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई का सानिध्य रहा। प्रोग्राम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से किया गया। इस कल्चरल प्रोग्राम का शुभारम्भ मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वन्दना सहित कृष्णाकुमारी के भरत नाट्यम की प्रस्तुति के साथ हुआ। नव प्रवेशित स्टूडेंट्स का तिलक और मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।
शानदार रहा सांस्कृतिक प्रोग्राम
प्रोग्राम में उस्मान खान व नटवरलाल ने अपनी शायरी से सभी का मनोरंजन कर तालियां बटोरी। वीणा कुमारी ने ‘‘थाने काजलियों बना लू‘‘ राजस्थानी लोकगीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की झांकी प्रस्तुत की। संतोष कुमार और दिलीप कुमार ने ‘‘म्हाने अधर अधर पग मेल्यों‘‘ गीत पर युगल नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का राजस्थानी रंगों से रंग दिया। नरेन्द्र कुमार ने आधुनिक गीत ‘‘तूने कौन सा सेंट लगाया‘‘ पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में युवा विद्यार्थियों को बैठे बैठे थिरकने को मजबूर कर दिया। सुशीला कुमारी ने ‘‘दिलरूबा‘‘ गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। दिलीप कुमार ने मायण भाषा मे हास्य व्यंग्य द्वारा सभी का मनोरंजन किया। इसी क्रम में कृष्णा कुमारी ने राजस्थानी लोकनृत्य ‘‘घूमर‘‘ पर समा बांधा। विश्वा मेहता ने ‘‘चल छैया छैया गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं मेहबूब खान राजस्थानी कविता वीररस से परिपूर्ण ‘‘मेवाड़ री तलवार चली‘‘ के माध्यम से सभी के रग रग में वीरता की भावना भर दी।
मुख्य अतिथि नरेन्द्रकुमार बिश्नोई एवं डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने रंगारंग कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्राध्यापकों और महाविद्यालय परिवार को शुभकामना दी। कार्यक्रम के समापन में श्रीमती कौशल्या उब्बा ने ‘‘राम सृष्टा भी है‘‘ प्रस्तुति के माध्यम से सारे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.के. उब्बा ने आभार जताया। इस अवसर पर सहायक आचार्य विश्राम मीणा, मुश्ताक खान सोर्या, मंछाराम, गणपतराम, प्रकाश कुमार, भंवरलाल गर्ग, अशोक महान, सतीश कुमार, हितेश जीनगर, किर्ती जोशी एवं इन्द्रदास वैष्णव सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।