सांचौर 23 सितंबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों से विभाग द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में दी जा रही जलापूर्ति, तेतरोल स्थित पंप हाउस के बारे में जानकारी लेते हुए आमजन के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी पृथ्वी सिंह, सीएमएचओ डॉ बी.एल. बिश्नोई सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की टंकण परीक्षा 29 सितंबर को
जिला सांचौर में कार्यरत विभिन्न विभागों के मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की टंकण परीक्षा 29 सितंबर, रविवार को सुबह 10 बजे आयोजित की जायेगी। परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष व अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी टंकण परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र संस्थापन अनुभाग, कार्यालय जिला कलक्टर सांचौर से प्राप्त कर सकते हैं।