जालोर 26 जून,। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार जालोर जिले में गठित जांच कमेटी के जांच अधिकारी जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर के एसीपी व उप निदेशक सूर्य प्रकाश, प्रोग्रामर दिनेश मेघवाल एवं सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत तथा ब्लॉक कार्यालय द्वारा मंगलवार को जिले के 18 आधार सेन्टर एवं 5 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा पंचायत समिति सायला के ग्राम पंचायत बाकरा, सुराणा, सिराणा, मेंगवला, बावतरा एवं थलवाड़ में संचालित आधार सेन्टर का औचक निरीक्षण करने पर निर्धारित लोकेशन पर निर्धारित दरों पर आधार की सेवाएँ जनता को उपलब्ध करवाना पाया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय आहोर द्वारा पंचायत समिति आहोर के ग्राम पंचायत नोसरा, भंवरानी एवं भाद्राजून में तथा ब्लॉक कार्यालय भीनमाल एवं गठित निरीक्षण दल द्वारा पंचायत समिति भीनमाल के भीनमाल, जुंजाणी, दांतीवास, दासंपा, मोदरान एवं बोरटा में संचालित आधार सेन्टर का औचक निरीक्षण करने पर निर्धारित लोकेशन पर निर्धारित दरों पर आधार की सेवाएं उपलब्ध करवाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी आधार सेन्टर पर फर्जी आधार या किसी व्यक्ति के दोहरे आधार के प्रकरण संज्ञान में नहीं आये।
इसी प्रकार ग्राम पचांयत बाकरारोड़, बाकरा, दासपां, मोदरान एवं बोरटा में संचालित ई-मित्र कियोस्कों का राजधारा मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन निरीक्षण कर को-ब्राण्डेड बैनर व रेटलिस्ट नहीं लगे होने के कारण ऑनलाईन शास्ति आरोपित की गई।
उन्होंने आमजन से अपील की हैं कि विभाग द्वारा अधिकृत आधार सेन्टर पर ही आधार सम्बन्धी कार्य करवाएं। यदि अवैध रूप से कोई आधार सेन्टर संचालित है या अधिक राशि की मांग करता हैं, तो सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के जिला या ब्लॉक कार्यालय अथवा राजस्थान सम्पर्क के नम्बर 181 पर सूचना देवें।