शिकारपुरा (लूणी) संत श्री राजाराम युवा जागृति मंच की बैठक गुरुदेव श्री श्री 108 श्री दयाराम जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में आगामी देवझूलनी एकादशी को प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई और सभी को जिम्मेदारी दी गई।
गुरुदेव दयाराम जी ने कहा, “राजस्थान की एक भी प्रतिभा इस सम्मान से वंचित नहीं रहनी चाहिए।” संत श्री राजाराम युवा जागृति मंच प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देशानुसार, राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 आगामी देवझूलनी ग्यारस को आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री मंजीराम चौधरी ने बताया कि तहसील और जिला कमेटी एक-एक प्रतिभा की सूची तैयार करेंगे और 9/9/ 2024 तक प्रदेश कमेटी के पास जमा करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कमेटी, जिला तहसील कमेटी के कई सदस्य और समाज की गणमान्य उपस्थित रहेंगी।
श्री राजाराम जी महाराज शिकारपुरा धाम में संत राजाराम जी युवा जागृति मंच की बैठक धाम के गतिपति महंत दयाराम जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई, बैठक में सन्त श्री राजाराम जी युवा जागृति मंच शिकारपुरा राजस्थान के सभी प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों, जिला पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों, तहसील पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया, बैठक में गुरुदेव मंहत दयाराम जी महाराज ने समाज का सर्वश्रेष्ठ व सबसे बड़ा पांचवां प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी देवझूलनी ग्यारहस को दिनांक:-14/09/2024 शनिवार को आंजना पटेल समाज के परम धाम शिकारपुरा में आयोजित होने जा रहा है।
जिसमें राजस्थान राज्य के समस्त कलबी पटेल की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान परम पूज्य गुरुवर श्री श्री 108 श्री दयाराम जी महाराज द्वारा किया जाएगा । जिसको लेकर संत श्री राजाराम जागृति मंच के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है साथ ही राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के बन्धुओं व युवाओं से आह्वान किया जा था है कि समाज की कोई भी होनहार प्रतिभा इस सम्मान को प्राप्त करने में पीछे नहीं रहे ।
राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने वाले प्रतिभा के लिए निम्नलिखित शर्तें व योग्यता रहेगी
– सर्व प्रथम वह कलबी (पटेल) समाज का ही व्यक्ति होगा और राजस्थान राज्य के किसी भी जिलें में रहने वाले को ही राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने में शामिल किया जाएगा।
-प्रतिभा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा-2024 के राजस्थान राज्य के किसी सरकारी या निजी विद्यालय में कक्षा दसवीं और बारहवीं में 90% या उससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं , तो उस प्रतिभा को सम्मानित किया जाएगा ।
-प्रतिभा राजस्थान राज्य के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा में 90% व उससे अधिक अंक हासिल किए हैं तथा जो राजस्थान के राजकीय व निजी विद्यालय से उत्तीर्ण किए हैं उसी प्रतिभा को सम्मान दिया जाएगा।
-इससे कम .01% अंक प्राप्त किए हैं तो उसे शामिल नहीं किया जाएगा।
छात्र व छात्रा दोनों के लिए प्रतिभा सम्मान हेतु योग्यता समान प्रतिशत अंक रहेंगे।
– राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया चाहे वो कोई भी क्षेत्र में हो सम्मानित किया जाएगा
– प्रतिभा सम्मान जिन छात्रों ने नीट (NEET),एम्स(AIIMS), आईआईटी(IIT), जेईई(JEE),मेट(MAT) अथवा क्लैट (CLAT)की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय कालेज में प्रवेश हुआ है अथवा चयन हो गया है जिनका प्रवेश व चयन फ्री सीट पर हुआ है उस प्रतिभा को ही सम्मानित किया जाएगा।
-जिन छात्रों ने सीए व सीएस की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो उस प्रतिभा को भी सम्मान में शामिल किया जाएगा।
-प्रतिभा जिसने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित दिनांक 25-09-2023 से लेकर 10-09-2024 तक के मध्य सभी राजकीय सेवा में नियुक्ति हुई हैं उन सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा । प्रतिभा ने उक्त दिनांक के बीच में प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर ली और प्रशिक्षण या ज्वाइनिंग पत्र 10-09-2024 तक मिल चुका है तो उस प्रतिभा को जो राज्य व केन्द्र सरकार नवनियुक्ति मिल गई हो । चाहे वह किसी भी विभाग या क्षेत्र की सरकारी सेवा में हो, उसे सम्मान में शामिल किया जाएगा।
-समाज का जिस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में किसी भी खेल में भाग लिया हो, तो उस राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान में शामिल किया जाएगा।
उपरोक्त योग्यता को रखने वाले प्रतिभा का सम्मान सन्त श्री राजाराम जी युवा जागृति मंच शिकारपुरा राजस्थान की प्रदेश कमेटी व श्री राजाराम आश्रम ट्रस्ट शिकारपुरा द्वारा आगामी देवझूलनी ग्यारहस को दिनांक 14-09-2024 शनिवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्मानित किया जाएगा ।
सन्त श्री राजाराम जी युवा जागृति मंच शिकारपुरा राजस्थान के समस्त तहसील, जिला व प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को उपरोक्त योग्यता को रखने वाले प्रतिभा को समाज के सबसे बड़े मंच पर लाकर गुरुवर श्री 108 श्री दयाराम जी महाराज के करकमलों से सम्मान दिलवाकर उस प्रतिभा का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित करवाए।