Homeजालोरजिले के 6 ब्लॉकों के 91 गाँवों में चलेगा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत...

जिले के 6 ब्लॉकों के 91 गाँवों में चलेगा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान

Published on

17 मंत्रालयों की योजनाओं से लाभान्वित होंगे जनजातीय परिवार

जालोर 24 सितम्बर। जिले के जनजातीय बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिए परिपूर्णता लक्ष्य को अपना कर जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए जालोर जिले के 6 ब्लॉकों के 91 गांवों में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान चलाया जायेगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने देशभर के आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए 79,156 करोड़ रुपये की एक ऐतिहासिक योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की गई, जिसका क्रियान्वयन 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों में किया जाएगा। योजना के तहत 63 हजार से अधिक गांवों को चुना गया है, जहां करीब 5 करोड़ से अधिक आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे।

यह योजना आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, शिक्षा के प्रसार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यापक दृष्टिकोण रखती है। 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में 10-45 करोड़ से अधिक आदिवासी समुदायों की आबादी है, जो मुख्य रूप से दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों में निवास करती है। यह योजना इन्हीं समुदायों के जीवन स्तर में सुधार के लिए एक बड़ा कदम है।

उन्होंने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसरण में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत 17 मंत्रालयों से संबंधित 25 इन्टरवेन्शन्स का क्रियान्वयन किया जायेगा। जालोर जिले में 6 ब्लॉकों के 91 गांवों में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान चलाया जायेगा जिसमें 18 विभागों की योजनाओं से जनजातीय परिवारों को लाभांवित किया जायेगा।

अभियान के तहत 2 अक्टूबर को होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए समिति का गठन

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति में जिला परिषद ग्राविप्र जालोर के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सीडी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी छगनलाल मीणा व वरिष्ठ सहायक रमेश सैनी को नियुक्त किया गया है।

योजना की मुख्य विशेषताएं-

आवास और बुनियादी सुविधाओं का विकास-
योजना के तहत 20 लाख से अधिक पक्के मकानों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें हर घर को स्वच्छ जल (जल जीवन मिशन) और बिजली (सौभाग्य योजना) की सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही, इन आवासों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों और अन्य बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इससे आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ आवास की सुविधा मिलेगी।

कौशल विकास और रोजगार के अवसर-
आदिवासी युवाओं को विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दे सकें। इसके तहत, युवाओं को फूड प्रोसेसिंग, कृषि, मत्स्य पालन और पशुपालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, ट्राइबल होमस्टे और पर्यटन के विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य आदिवासी समुदायों में स्वरोजगार और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देना है।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार-
आदिवासी क्षेत्रों में 1 हजार से अधिक मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना की जाएगी, जो दूरदराज के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, इन इलाकों में टेलीमेडिसिन सेवाओं का भी विस्तार किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाई जा सकेगी।

शिक्षा और बुनियादी ढांचा-
आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इसमें 1 हजार नए छात्रावासों का निर्माण और आदिवासी छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर नए स्कूलों की स्थापना की जाएगी। साथ ही, आदिवासी इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की पहुंच को सुनिश्चित किया जाएगा।

पर्यटन और ग्रामीण विकास-
सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1 हजार गांवों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें स्थानीय परिवारों को होमस्टे के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। सरकार द्वारा इन होमस्टे के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे पर्यटन और आर्थिक विकास दोनों को गति मिल सके।

एफआरए पट्टाधारकों के लिए विशेष योजनाएं-
वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के तहत मान्यता प्राप्त पट्टाधारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, जिसमें कृषि, पशुपालन और अन्य संसाधनों से जुड़ी योजनाएं शामिल होंगी। इससे वन क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा और उनके भूमि अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

संरक्षित वन क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण-
वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की आजीविका के लिए पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए विकास योजनाओं को लागू किया जाएगा। इसमें वन उत्पादों के संरक्षण और सतत उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि वन संसाधनों की रक्षा की जा सके और आदिवासियों की आय में वृद्धि हो।

उल्लेखनीय है कि इस योजना का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से आदिवासी समुदायों का सशक्तिकरण और दीर्घकालिक समृद्धि सुनिश्चित करना है। इस योजना से न केवल इन क्षेत्रों में विकास होगा, बल्कि आदिवासी समुदायों को भी मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

पढ़ें जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर सहित मारवाड़ परगने के साथ-साथ देश-विदेश की ख़बरें अब Circle News® हिन्दी में (CircleNews.in)। ब्रेकिंग खबरों के लाइव अपडेट, विश्लेषण और वीडियो खबरों के लिए हमारा अनुसरण करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें, घंटी के आइकन को दबाकर नवीनतम अपडेट्स पाएं। विज्ञापन देने या हमारे साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं? 9829441487 पर वाट्सअप के माध्यम से हमसे संपर्क करें।
राव गुमान सिंह
राव गुमान सिंहhttps://circlenews.in/
एक स्वतंत्र डिजिटल पत्रकार, एंकर, और फोटोग्राफर के रूप में, मैंने अपने काम के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया है। मैं वर्तमान में कई विविध प्लेटफार्मों पर गहन कहानियों और समाचारों को साझा करता हूँ। मेरे ट्वीट्स और रीट्वीट्स पूरी तरह से व्यक्तिगत होते हैं, जो मेरे निजी विचारों और रुचियों को प्रतिबिंबित करते हैं। मेरा उद्देश्य है सच्चाई को उजागर करना और उन कहानियों को सामने लाना जो समाज में परिवर्तन ला सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Advertisment

Advertisement

Latest articles

स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक रणमल सिंह से मिलेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सीकर, राजस्थान के अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान स्वतंत्रता सेनानी और...

ग्राम बागरा में रात्रि चौपाल का हो रहा आयोजन, लोगों की समस्याओं का हाथों हाथ किया जा रहा समाधान

बागरा। जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे, एडीएम शिवचरण मीना, सीईओ जवाहर चौधरी सहित प्रशासनिक...

जिला कलक्टर ने महिला पुलिस थाना जालोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

जालोर 24 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को सायंकाल महिला...

आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

जालोर 24 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में प्रवेश सत्र...

दूसरी खबर ये भी

ग्राम बागरा में रात्रि चौपाल का हो रहा आयोजन, लोगों की समस्याओं का हाथों हाथ किया जा रहा समाधान

बागरा। जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे, एडीएम शिवचरण मीना, सीईओ जवाहर चौधरी सहित प्रशासनिक...

जिला कलक्टर ने महिला पुलिस थाना जालोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

जालोर 24 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को सायंकाल महिला...

आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

जालोर 24 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में प्रवेश सत्र...

68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग लॉन टेनिस प्रतियोगिता 26 सितम्बर से

राज्यभर से 500 से अधिक खिलाड़ी एवं 250 टीम प्रशिक्षक, निर्णायक व टीम प्रभारी...

चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाईयों की शत-प्रतिशत उपलब्धता रखें-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश,...

जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ

मौसमी बीमारियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, भर्ती मरीजों एवं...

खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

ई-केवाईसी नहीं करवाने पर लाभार्थियों को अक्टूबर माह के गेहूँ का वितरण नहीं होगा जालोर...

घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक दुरूपयोग करने पर 6 गैस सिलेंडर जब्त

जालोर 20 सितम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार 17 से 27...

जिला कलक्टर ने जालोर शहर में सफाई व्यवस्था व सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम का किया अवलोकन

सीवर ट्रंक लाईन रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण कर आगामी 7 दिवस में कार्य पूर्ण...