सिरोही/शिवगंज। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की कार्यप्रणाली का राव जागीरदार समाज भी मुरीद हो गया है। परंपरागत तौर पर राव समाज का झुकाव भाजपा की ओर रहता है। परंतु ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जालोर सिरोही के 16 गांवों के राव समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से विधायक लोढ़ा का पाग पहिनाकर दिल से स्वागत किया है।
मामला पोसालिया से जुड़ा हुआ है। विधायक के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पहिचान व दमखम रखने वाले मानसिंह बाबूसिंह राव की पत्नि सरपंच है। कुछ लोगों की शिकायत पर बिना जांच पडताल किए सरपंच को बर्खास्त कर दिया था। लोढ़ा ने राज्य सरकार से भिड़कर सरपंच रेखाकंवर मानसिंह को पुराना ओहदा प्रदान करवाया था। इसलिए राव समाज विधायक संयम लोढ़ा का कायल है।
बता देते है कि सिरोही जिले की पोसालिया ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रेखाकंवर मानसिंह राव का निलंबन निरस्त होने पर शुक्रवार की शाम को राव समाज से बड़ी तादात में यूथ सहित पंचों ने विधायक लोढ़ा के आवास पहुंचकर 51 किलो का हार व पाग पहिनाकर सम्मान प्रदान किया। ऐसा पहली बार देखने को मिला है।
आपको बता देते है कि राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव एवं उपायुक्त (जांच) ने 17 अक्टूबर को आदेश जारी कर ग्राम पंचायत पोसालिया की सरपंच रेखाकंवर मानसिंह राव के निलंबन को निरस्त करते हुए उन्हें सरपंच पद का ओहदा बरकरार रखने का आदेश दिया था। श्रीमती रेखा कंवर के निलंबन को निरस्त करवाने में सहयोग करने पर शुक्रवार को सोलह गांवों के राव समाज के प्रबुद्ध जन केरलेश्वर महादेव मंदिर में एकत्रित हुए।
प्रसिद्ध केरलेश्वर मंदिर में बड़ी तादाद में राव समाज के लोग एकत्रित होेकर व्यूहरचना बनाकर बाद में विधायक आवास पहुंचे। विधायक लोढ़ा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सोलह गांव से चांदाना के ठाकुर सर्वश्री गणपतसिंह राव ने विधायक का गर्मजोशी से साफापोशी व माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों ने विधायक को पहलीबार 51 किलो का हार पहनाकर भी सम्मान किया।
इस मौके पर समाजसेवी जितेन्द्रसिंह जवानसिंह राव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं। इसका उदाहरण श्रीमति रेखाकुंवर मानसिंह के रूप में हम सभी के सामने है। सरपंचपति मानसिंह के मामाजी पत्रकार गुमानसिंह रानीवाड़ा सहित समूचे अदाणी राव डायनेस्टी रानीवाड़ा भीनमाल ने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा का तहेदिल से आभार जताया है।
इस अवसर पर मानसिंह राव, पत्रकार हम्मीरसिंह राव, रविन्द्रसिंह, शैतानसिंह कोटिडा, अभिमन्युसिंह, मोहनसिंह, एडवोकेट महेन्द्रसिंह, एडवोकेट पृथ्वीसिंह, हितेन्द्रसिंह, मोहनसिंह राव, मांगूसिंह कोटिडा, ललितसिंह राजपुरा, सुरेश सिंह, फतेहसिंह आर, उपेन्द्रसिंह पोसालिया सहित कई लोग उपस्थित थे।