रानीवाड़ा। कस्बे के श्री रघुनाथ बिश्नोई महाविद्यालय में आज रंगारंग फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीन घंटे तक स्टूडेंट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आनंदित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के सरंक्षक नरेन्द्र बिश्नोई, निदेशक इंजि. डॉ. रोहित बिश्नोई, सचिव डा. भागीरथ बिश्नोई, रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुमानसिंह राव और प्रिंसिपल डॉ. एसके उब्बा मौजूद रहे। मेहमानों ने सरस्वती मां की तस्वीर के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
फागोत्सव कार्यक्रम में खुश्बु कुमारी ने नैना रा लोभी लोकगीत पर, कृष्णा कुमारी ने नगाड़े संग ढोल बाजे, संतोष कुमार और लता ने गीगा थारे कडिये, पायल कुमारी ने कान्हा सो जा जरा, पर युगल नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। प्रियंका कुमारी, पायल कुमारी और साक्षी ने एकल पैरोडी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को उत्साह से भर दिया। मदीना ने कहानी सुनो गीत पर आधुनिक तर्ज पर नृत्य प्रस्तुत किया। अगली कड़ी में बाड़मेर के गैर नृत्य में वर्षा और संतोष जीनगर ने सब को रोमांचित कर दिया। श्रवण कुमार और लता कुमारी ने भी गैर नृत्य में करतब दिखाया तथा मेहबुब खान ने भी दण्ड संचालन से सभी का आश्चर्य चकित किया।
इसी तरह अशोक बिश्नोई और युवराज चारण ने कौन सा सेण्ट लगाया, वर्षा कुमारी ने बदरी की दुल्हनिया, नरेन्द्र कुमार ने राजस्थानी गीत फागुन में, गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। रूचिका, प्रियंका, इन्दुबाला और टीना ने टिमरी आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। मधु कुमारी और सुशीला ने एकल पैरोडी नृत्य प्रस्तुत किया। वली खान ने मैं निकला गड़ी लेके, गाना प्रस्तुत किया। नरेन्द्र कुमार और युवराज ने चंग नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में छात्र- छात्रों की ओर से सामुहिक गैर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय निदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मेहबुब खान और लता कुमारी ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति से शारदा बिश्नोई, प्राचार्य डॉ. एस.के. उब्बा, आचार्य डॉ. विश्राम मीणा, डॉ. राजपाल शास्त्री, कौशल्या उब्बा, प्रकाश कुमार, रामसहाय मीणा, गणपत वाघेला, मंछाराम, मुश्ताक सोर्या, भंवरलाल, महेन्द्र गिरी, विक्रम कुमार, अशोक महान, नेनाराम, हितेश कुमार, सतीश कुमार, इन्द्रदास वैष्णव, किर्ती जोशी और रमिला देवी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।