रानीवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर की टीम ने रानीवाड़ा तहसील के रोपसी ग्राम पंचायत में कार्यरत पटवारी के खिलाफ जालोर चौकी में मामला दर्ज कर तलाश करनी शुरू कर दी है। आरोपी पटवारी ने म्यूटेशन भरने की ऐवज में पीड़ित किसान से 16 हजार की डिमांड की थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर कार्यालय के एएसपी डॉ. महावीरसिंह राणावत ने बताया कि रोपसी की माधारिणों की पाल निवासी भीमराज पुत्र भभूताराम पुरोहित ने जालोर चौकी में रिपोर्ट देकर बताया कि उसने गांव में कृषि भूमि खरीद की थी। उसे खसरा नंबर 222 और 545 की जमीन का नामान्तरण यानि म्यूटेशन भरवाना था। बागोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरवा निवासी और हाल रोपसी पटवारी रामस्वरूप पुत्र सुखराम विश्नोई ने म्यूटेशन भरवाने के एवज में 16 हजार रिश्वत की राशि की डिमांड की गई।
राणावत ने बताया कि शिकायत मिलने पर 16 हजार की राशि का टीम ने सत्यापन करवाया। बाद में ट्रेप करने की योजना बनाई गई परन्तु कुछ कारणों से टीम उसमें सफल नही रही। ऐसे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरा जयपुर में प्रकरण संख्या 84 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही जारी है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जाएगी।