सिरोही जिले के पाडीव गांव में एक लेपर्ड पिछले 24 घंटे से खेत में लगे बाड के तार में फंसा रहा। खेत मालिक सुबह खेत पर पहुंचा तो फंदे में फंसे लेपर्ड को देखकर वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद उदयपुर से टीम बुलाकर लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया गया। इसे माउंट आबू की पहाडियों में छोडा गया है।
मंडल वन अधिकारी कस्तूरी प्रशांत सूले ने फंदा लगाने वाले व्यक्ति पर नाराजगी जताई है। देर रात पैंथर को पूरे पुलिस सुरक्षा के बीच काफिले के साथ वन विभाग रेस्क्यू सेंटर पीएफए पहुंचाया। इस दौरान सिरोही सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक रमेश दान चारण और बरलूट थाना प्रभारी गोपाल लाल राणा मय जाब्ता मौके पर मौजूद रहे।