भीनमाल। (परबत सिंह राव) धार्मिक स्थल सुंधामाता के लाईव दर्शन के लिए हुलसा ज्वैलर्स जालोर द्वारा तैयार ऑफिसियल वेबसाइट का शुभारंभ सोमवार को मंदिर प्रांगण में जिला कलेक्टर निशांत जैन, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, समाजसेवी राजेश गहलोत जोधपुर व ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वरसिंह देवल की मौजूदगी में किया गया।
हुलसा ज्वैलर्स के मालिक फूलाराम सैनी दयालपुरा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान श्री सुंधामाता के भक्तों के दर्शन में असुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑफिसियल वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया था। उक्त वेबसाइट के माध्यम से श्री सुंधामाता के भक्त ऑनलाईन दर्शन आसानी से कर सकेगे। साथ ही ऑनलाईन राशि भेंट कर रसीद भी प्राप्त कर सकेगे। आप दर्शन http://www.Sundhamata.in पर लोग ऑन कर सकते है ।
सोमवार को वेबसाइट का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व ट्रस्ट मंडल द्वारा हुलसा ज्वैलर्स के छगनलाल माली व अनिल सैनी का साफा व माला पहनकार स्वागत किया गया। इस अवसर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने प्रसिद्व धार्मिक तीर्थ स्थल सुंधामाता के लाईव दर्शन के लिए वेवसाइट बनाने के लिए हुलसा ज्वैलर्स ग्रुप के प्रयासो की सराहना की।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने कोरोना व श्रद्वालुओ की तादाद को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट को सकारात्मक पहल बताया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रदीपसिंह मालवाड़ा, भीनमाल डिस्कॉम सहायक अभिंयता भरतकुमार देवड़ा, माली समाज ट्रस्ट सुंधापर्वत के अध्यक्ष गलबाराम माली डीसा, बाबा रामदेव ग्रुप सिरोही के प्रतिनिधि रघुभाई देवड़ा, टोरर्सा ग्रुप के प्रतिनिधि शंकरलाल माली व किसान नेता भगवनाराम माली सहित बड़ी तादात लोग मौजूद थे।