सिरोही। पंचायत समिति शिवगंज के कैलाशनगर गांव के ग्रामीणों की पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। देवनगरी के नाम से मशहूर कैलाशनगर में जन जन आस्था का स्थान रखने वाला रानिया वाले मामाजी के मंदिर तक जाने के लिए सडक नही होने से ग्रामीण परेशान थे।
ग्रामीणों ने कैलाशनगर से श्रीमति ललिताकंवर के प्रधान बनने के बाद रानिया मामाजी तक सड़क निर्माण कराने की मांग रखने पर प्रधान ललिताकंवर सहित उनके पति बिशनसिंह देवड़ा ने शीघ््र ही उनकी मुराद पूरी होने का वायदा दिया था।
आज शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को बताया कि उनकी मांग को पूरी कर दी गई है। अब गरदावा कुआं गोपाल गौशाला से रानिया मामाजी तक ग्रेवल सड़क स्वीकृत हो गई है। इस सड़क की मांग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा से कर रखी थी। जिसकी स्वीकृति प्रधान श्रीमती ललिताकंवर ने 25/9/2024 को जिला परिषद से करवाई है।
उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण पर 14 लाख 84 हजार रुपए खर्च होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मांग को प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा की ओर से पूरी करने पर उनका आभार जताया है।