कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जालोर और सिरोही में निकाला रोड शो, बड़ी संख्या में शहरवासी रोड शो में शामिल हुए, नाच-गाकर किया सहयोग का वादा
24 अप्रैल, जालोर/सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जालोर और सिरोही शहरों में रोड शाे में शामिल हुए। जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित इन रोड शो में जननायक के प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। युवाओं में बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने का क्रेज दिखा। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने वैभव गहलोत के समर्थन में नारे लगाए और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई। रोड शो में महिलाएं भी भारी संख्या में शामिल हुईं।
जालोर शहर में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का रोड शो राजपुरोहित छात्रावास के सामने से शुरू होकर राजेंद्र नगर, अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी चौराहा, तिलक द्वार होते हुए गांधी चौक तक पहुंचा। इस मौके पर अशोक गहलोत का विभिन्न स्थानों पर फूलमालाओं से स्वागत हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन में उत्साह नजर आया और वे ढोल पर नाचते-झूमते नजर आए। इस मौके पर अशोक गहलोत ने आमजन से आगामी 26 अप्रैल को कांग्रेस को वोट देने और वैभव गहलोत को विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने मार्ग में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान उनके साथ जालोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, सरोज चौधरी, रमीला मेघवाल, सीताराम लांबा, रेहाना रियाज, वीरेंद्र जोशी, सवाराम पटेल, यशपाल रावल, मोहन डागर सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
वहीं, अशोक गहलोत ने सिरोही में संत श्री लिखमीदास जी महाराज के दर्शन किए। इसके बाद रोड शो अहिंसा सर्किल से शुरू होकर पैलेस रोड, बग्गीखाना स्कूल, सरजावाव दरवाजा, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर सर्किल, भाटकड़ा, सेल टैक्स ऑफिस हाेते हुए राजमाता धर्मशाला सिटी कार्यालय समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा कर गहलोत का स्थानीयजन ने स्वागत किया। इस दौरान सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन साथ रोड शो में शामिल हुए। रोड शो की समाप्ति पर गहलोत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली।