जालोर जिले में सैंकड़ों की तादात में गोवंश लंपी स्किन बिमारी की चपेट में है। वैसे इस बिमारी का कोई प्रोपर ईलाज नही है। लक्षण के आधार पर डॉक्टर दवाईयां दिया करते है। सरकारी अस्पतालों में दवाईयों की कमी ना हो इसको लेकर श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने अच्छी पहल की है। उन्होंने लिंप स्किन बिमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाईयों के लिए विधायक कोटे से 15 लाख की स्वीकृति जारी की है। एक बेहतरीन पहल कहा जा सकता है।
बता देते है कि विधानसभा क्षेत्र सांचौर में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत चितलवाना के ग्रामीण क्षेत्र व नगरपालिका क्षेत्र सांचोर में गौवंश में लम्पी स्किन का संक्रमण रोकथाम के लिए सम्बधित दवाईयों व टीके खरीदने के लिए पन्द्रह लाख रूपये की अनुशंषा की है। उन्होंने कहा कि उक्त दवाईयां व टीके खरीद के लिए कार्यकारी संस्था संयुक्त निदेशक, कार्यालय संयुक्त निदेशक जालोर को नियुक्त किया जाए। पशुपालन विभाग उक्त कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति अविलम्ब कार्यवाही करावे। सांचौर व चितलवाना के लोगों ने मंत्री का आभार जताया है।