राज्यभर से 500 से अधिक खिलाड़ी एवं 250 टीम प्रशिक्षक, निर्णायक व टीम प्रभारी करेंगे शिरकत, आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 24 सितम्बर। 68वीं राज्य स्तरीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग लॉन टेनिस प्रतियोगिता भरत विद्या मंदिर जालोर के तत्वावधान में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगी जिसमें राज्यभर के विभिन्न जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ी एवं 250 टीम प्रशिक्षक, निर्णायक, टीम प्रभारी एवं आयोजन में लगे अधिकारी-कार्मिक शिरकत करेंगे।
आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक भैराराम चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे की अध्यक्षता में आयोजन को लेकर शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पुलिस, नगर परिषद, विद्युत व सार्वजनिक निर्माण व खेल विभाग की अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रतियोगिता के सफलतापूर्ण आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने आवास, उद्घाटन, समापन, प्रतियोगिता आयोजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।
संयुक्त संचालन सचिव एवं भरत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजकुमार माली ने बताया कि 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, अध्यक्ष जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, पाली मण्डल के संयुक्त निदेशक चन्द्रप्रकाश जायसवाल, जिला शिक्षाधिकारी प्रा. भैराराम चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी प्रा. नरेन्द्र परमार, ब्लॉक शिक्षाधिकारी जालोर किस्तुराराम बामणिया, उप जिला शिक्षाधिकारी शा.शि. पाली डॉ. भूपेन्द्र सिंह सोढ़ा, के.एन.भाटी, एडवोकेट सुरेश सोलंकी व चार्टर्ड एकाउंटेंट नितिन सोलंकी उपस्थित रहेंगे। वही 2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे समापन समारोह होगा। प्रतियोगिता को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जा चुका हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन मलकेश्वर मठ में होगा। वही प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान जालोर क्लब एवं पुलिस लाईन का लॉन टेनिस मैदान रहेगा। प्रतियोगिता में राज्यभर से शिरकत करने वाली बालिकाओं की आवास व्यवस्था राबाउमावि प्रताप चौक जालोर व विद्या भारती स्कूल जालोर में रहेगी। वही छात्र प्रतिभागियों के लिए विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में आवास व्यवस्था की गई है।