रानीवाड़ा विधानसभा के करड़ा पुलिस ने वोढ़ा गांव की किराणे की दूकान पर रेड डालकर स्मैक, डोडा व नशीली दवाईयां जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।
बताए देते है कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत् दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर व शंकरलाल वृताधिकारी वृत रानीवाडा के निकटतम सुपरविजन में करड़ा के थानाधिकारी अमरसिह नि.पु. मय जाब्ता द्वारा कल लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए की जा रही गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आबादी वोढा में नरपत उर्फ नरेश विश्नोई अपनी वोढा गांव मे स्थित किराणे की दुकान में चोरी छिपे अवैध डोडा चुरा व स्मैक बैच रहा है।
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर टीम मय जाब्ता द्वारा आरोपी नरपत उर्फ नरेश पुत्र विरदाराम जाति विश्नोई उम्र 33 साल निवासी वोढा पुलिस थाना करडा की किराणे की दुकान पर पहुचकर उसकी दुकान में रखे काटुनों को चैैक किया तो उसके अन्दर 13 माचिस की डिब्बीयों में छोटी पोलिथीन मंे स्मैक के छोटे-छोटे टुकडे कुल वजन 2.68 ग्राम स्मैक (हिरोईन), व एक प्लास्टिक की थैली में कुल 1 किलो 700 ग्राम डोडा चुरा एवं एक छोटे बैग मे प्रतिबंधित ट्रोमाडोल 9 पैकेट (एक पैकेट मे 10 टेबलेट) पाये गये। जिनको बरामद किये गये।
मुलजिम नरपत उर्फ नरेश अपनी किराणे की दुकान की आड़ में आस पास के नशेडी लोगों को स्मैक, डोडा चुरा व नशीली देवाईयां बैचता था। मुलजिम नरपत उर्फ नरेश विश्नोई के विरूद्व पुलिस थाना करड़ा में प्रकरण सं 67/2022 धारा 8/15,21,22 एनडीपीएस एक्ट मे पंजिकृत किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इस अभियान में करड़ा टीम के साथ अमरसिह नि.पु. थानाधिकारी, रणवीसिह कानि, खुमाराम कानि व पुनमाराम कानि चालक ने सहयोग प्रदान किया।