जयपुर में चल रही कॉल्विन शिल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में जालोर की सीनियर टीम ने दौसा का हराकर प्रथम मैंच में कामयाबी हासिल की है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व विधायक रतन देवासी ने टीम की हौंसला अफजाई कर तारीफ की है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय कॉल्विन शिल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आज जयपुर में शुभारंभ किया गया। आज पहला मैंच जालोर का दौसा टीम के साथ रहा। 50 ओवर के इस मैंच में दौसा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने 50 ओवर में 160 रन बनाकर जालोर टीम को 161 रन का लक्ष्य दिया। बाद में जालोर टीम ने 24 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से दौसा टीम को हरा दिया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जालोर टीम के हर्ष ठाकुर व भरत प्रजापत ने 3-3 विकेट व श्रयेश शर्मा ने 2 विकेट लिए। भरत प्रजापत व विष्णु जांगिड़ के अर्धशतक की बदौलत से मात्र 24 ओवर खेल में ही 161 रन का स्कोर कर जालोर को पहली विजय दिलाई।
महिला टीम को मिली हार
वही, दूसरी ओर भीलवाड़ा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में जालोर की महिला क्रिकेट टीम को भीलवाड़ा टीम से हार मिली है। जरूर, टीम कप्तान कौशल्या चौधरी व तबस्सुम खान ने बेहतरीन खेलते हुए मैंच में पूरा संघर्ष किया। परन्तु हार को जीत में बदलने में नाकामी मिली है। महिला टीम का कल राजस्थान वेट जोन टीम से भिडंत होगी वही, सीनियर टीम कल कोटा टीम से भिड़ेगी। जिले के क्रिकेटप्रेमियों की नजर इस प्रतियोगिता पर है।