पालनपुर। बनासकांठा पुलिस ने राजस्थान से गुजरात की ओर शराब की अवैध तरीके से खेप पहुंचाने के आरोप में रानीवाड़ा के चाटवाड़ा निवासी सलीम खान को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कच्छ रेंज के आईजी चिराग कोर्डिया के निर्देशानुसार और एसपी अक्षयराज के आदेशानुसार क्राइम ब्रांच के सीआई देसाई की ओर से की गई कार्रवाई में सफलता मिली है।
पांथावाड़ा क्षेत्र के सांतरवाडा सरहद में पिकअप वाहन में भारत निर्मित अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करने में कामयाबी मिली है। कुल 2448 बोतल जिसकी कुल कीमत 2,50,000 आंकी गई। गाड़ी सहित मोबाइल सहित करीबन 6 लाख का माल बरामद किया है।
पिकअप का मालिक सलीम खान निवासी चाटवाड़ा तहसील रानीवाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पूछताछ कर शराब कहा से लोड करवाई है, जानकारी ली जा रही है।