जालोर जिले के भीनमाल से बडी खबर आ रही है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया हाईकोर्ट में पहुंच गई है। अगले चुनावों पर न्यायालय ने रोक लगा दी है। बता देते है कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर कार्यकारिणी के सदस्यों की याचिका पर जालोर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के 6 अक्टूबर को होने जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर के कार्य समिति के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी।
याचिकाकर्ता कोषाध्यक्ष पुखराज सुथार सहित 6 कार्यकारणी सदस्यों ने हाईकोर्ट में याचिका पेश कर बताया कि 2024 से 2028 के कार्यकाल के लिए कार्यकारी समिति के चुनाव 6 अक्टुबर को होने का उल्लेख है। जिसमें चुनाव के लिए गत 6 अगस्त को बैठक कर प्रस्ताव लिया गया। जबकि वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों को बैठक के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। बैठक हुई या नहीं इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
सदस्यों ने इसके लिए जिला कलक्टर को भी एक अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिका पर हाईकोर्ट की न्यायाधीश रेखा बोराणा ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के 6 अक्टूबर को जालोर के वतन रिसोर्ट में होने वाले जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों पर रोक लगाने के आदेश दिए।
बता देते है कि क्रिकेट संघ के सदस्य पुखराज सुथार, दिनेश बिश्नोई, शिवनारायण बिश्नोई, हरीकृष्णा देवासी, रामलाल सोलंकी, रमेश सुखाडिया और संजय माथुर ने हाईकोर्ट में रिट लगाकर चुनाव प्रक्रिया को विधिवत कराने का अनुरोध किया था। इन्होंने क्रिकेट संघ के जिला सचिव के मार्फत संघ को, चुनाव अधिकारी शमीम मोहम्मद खान, जिला कलक्टर, जिला खेल अधिकारी, सहकारी समितियों के पंजियक सहित सचिव सतीश व्यास को पार्टी बनाया है।