मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत हरियाली तीज पर सघन वृक्षारोपण के लिए शीतला माता मंदिर के पास मोसली नाड़ी स्थल पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
जालोर 6 अगस्त। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत 7 अगस्त को हरियाली तीज पर दोपहर 1 बजे शीतला माता मंदिर के पास मोसली नाड़ी स्थल पर सघन वृक्षारोपण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा सम्मिलित होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एक साथ 8 हजार पौधे लगाकर उनकी जियो टैंगिंग की जायेगी एवं मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ में सहभागिता के लिए हरियोला एप आमजन को डाउनलोड करवाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा।
गौरतलब हैं कि ‘‘हरियालो राजस्थान’’ अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा हैं।