जालोर 30 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 3 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना व अग्रसेन जयंती, 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी व महानवमी, 12 अक्टूबर को विजयादशमी, 20 अक्टूबर को करवा चौथ व 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर कानून व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को कार्यपालक एवं तहसीलदारों को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
आदेशानुसार जिले के जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल व जसवंतपुरा उपखण्ड के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा जालोर, सायला, आहोर, भाद्राजून, भीनमाल व जसवंतपुरा तहसील के लिए संबंधित तहसीलदार सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। इसी प्रकार जालोर, आहोर व सायला उपखण्ड क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जालोर तथा भीनमाल व जसवंतपुरा उपखण्ड क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भीनमाल मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यपालक एवं सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं कोई भी कार्यपालक व सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त पर्वों पर अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ेंगे तथा अवकाश पर नहीं जायेंगे। वे अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर कानून व्यवस्था एवं लोक-शांति संबंधी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगें।