लोढा ने श्रेत्रपाल क्रिकेट प्रीमियम लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि सिरोही में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।सिरोही की जनता ने मौका दिया था तो सिरोही में खेल की सुविधाओं को बढाने के लिए काफी कार्य किये। सिरोही के मांडवा में 50 बीघा भूमि पर खेल स्टेडियम, शिवगंज में खेल स्टेडियम, खेल मैदान, गांवो में खेल मैदान सहित खेल को लेकर तत्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल में अनेक कार्य करवायें। गांवो के बालक बालिकाओं में खेल को लेकर अब रूचि बढ रही है। बच्चो को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेल से आत्म विश्वास बढता है। लोढा सिरोही के मोहब्बत नगर में राज दमामी समाज की ओर से आयोजित क्षेत्रपाल क्रिकेट प्रीमियम लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें आपका विरोधी भी अच्छा खेलता है तो आप उसकी सराहना करते है। गेंद फैकन पर आपका प्रतिद्वंद्वी अच्छा शोर्ट लगाता है तो आप भी कहते है यह गुड शॉर्ट है।क्रिकेट में रोमांच अंतिम क्षण तक बना रहता है, कब बाजी पलट जाए कोई नही कह सकता। लोढा ने कहां कि मोहब्बत नगर में जिस पवेलियन पर आज प्रतियोगिता आयोजित हो रही है यह भी मेरे कार्यकाल में स्वीकृत हुआ है। खेलो को बढावा मिले इसको लेकर मैने हमेशा प्रयास किया है।खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं दिलवाऐंगे। लोढा ने सभी खिलाडियो से कहां कि खेल को प्रेमपूर्वक खेले, एक दूसरे से जुडने के लिए खेले और जो निर्णायक भी आये है वह भी ध्यान रखे, खेल को निष्पक्ष भाव से खिलाए।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान नीतिराज सिंह देवडा ने कहां कि पूर्व विधायक संयम लोढा ने सिरोही जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य किया है। सभी जगह इनके किये गये कार्यो की तारिफ होती है। क्रिकेट से आज हर नागरिक जुडा हुआ है। इस तरह की प्रतियोगितायें आयोजित होने से एक दूसरे से जुडने का अवसर मिलता है। हार जीत खेल में होती रहती है इसको लेकर खिलाडी को कभी निराश नही होना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही रतनलाल माली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता शर्मा, कल्पेश त्रिवेदी ब्लॉक संगठन महामंत्री, पन्नाराम पालड़ी एम मंडल अध्यक्ष,दीपक मेघवाल चडवाल, लक्ष्मण लोहार, चौथा राम मेघवाल, भूरारामजी, नेहरूजी, रणजीत भाई,नकुल भाई, दसरथ कुमार, श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या मौजूद रहे।
प्रथम मैच में भाटी इलेवन विजय –
क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल इलेवन मोहब्बतनगर बनाम भाटी इलेवन मड़िया के बीच खेल गया जिसमे भाटी इलेवन विजय रही। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में किवरली वारियर्स, श्री बाण माता क्रिकेट क्लब मनादर, बागसीन सुपरकोप, ओम बन्ना इलेवन स्टार पाली, अर्बुदा इलेवन अहमदाबाद आशापुरा इलेवन बरलूट, राठौड ब्रदर्स डी. सी. सी. जालोर वही ग्रुप बी में कलावंत ब्रदर्स सिरोही, श्री आपेश्वर क्रिकेट क्लब रामसीन, चामुंडा इलेवन पोसालिया, जनापुर इलेवन, भाटी एलेवन माड़िया, क्षेत्रपाल इलेवन मोहब्बत नगर, वीरवाडा सुपर किंग्स, दाता इलेवन मोहब्बत नगर टीमें शामिल हैं।