स्वास्थ्य विभाग में मिशन स्वस्थ टाबरिया अभियान को लेकर उत्साह, एसडीएम कुसुमलता चौहान कर रही है मॉनिटरिंग
रानीवाड़ा में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीएम कुसुमलता चौहान और सेहती महकमे के सयुंक्त तत्वाधान में मिशन स्वस्थ टाबरिया अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 27 फरवरी से 7 दिन तक लगातार इस प्रोग्राम में 5 साल तक के बच्चे जिनको एमआर वैक्सीन की फर्स्ट और सेकंड डोज किसी कारण से रूटीन इम्यूनाइजेशन में नहीं लगी है ऐसे सभी बच्चों को यह डोज लगाई जाएगी।
एसडीएम चौहान की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल से ब्लॉक बीसीएमओ, बीपीएम और सभी सीएचसी और पीएचसी चिकित्सा अधिकारी की मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। इन टीमों की ओर से इस प्रोग्राम की मॉनिटरिंग और सपोर्टिव सुपरविजन भी लगातार किया जाएगा।
चौहान ने बताया कि छोटी माता और ओरी असबड़ा के नाम से स्थानीय भाषा में पहिचान वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए यह अभियान राज्य सरकार की ओर से संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत वैक्सीन 9 महीने और 18 से 24 माह के बीच में बच्चे को दो बार लगाई जाती है। वैसे यह वैक्सीन रूटीन इम्यूनाइजेशन में लगाई जाती है लेकिन किसी कारण जो बच्चे छूटे हुए हैं उनके लिए यह विशेष अभियान चलाकर उन छूटे हुए सभी बच्चों के लगाई जा रही है।
बता देते है कि मीजल्स और रूबेला दोनों वायरस जनित रोग और शरीर पर लाल चकत्ते होना, दाने होना, कमजोरी और बुखार आना ही इसके मुख्य लक्षण है। यह बिमारी काफी जल्दी से दूसरे लोगों में फैलता है। इसलिए पात्रता रखने वाले बच्चों को यह टीका जरूर लगाए।