एक गर्भवती महिला के पूर्व में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन तो दूसरी गर्भवती महिलाओं को भीनमाल के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
करोटी स्थित श्री रामदेव गायनेक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास हर प्रकार की हाई रिस्क डिलीवरी करवाने का कई दशकों का अनुभव है। जिसके फलस्वरूप डॉक्टर एस एस भाटी के पास दूर दूर से गर्भवती महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी की आस लगाए पहुंच रही है।
पूर्व में पालनपुर में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार गुजरात के पाथावाड़ा क्षेत्र में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती गीताबेन पत्नी श्री वीसाराम जी माजीराणा निवासी जेतावाड़ा (गुजरात) के पूर्व में गुजरात के पालनपुर में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी पालनपुर और पाथावाड़ा में सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना एक मात्र रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः तुरंत प्रभाव से वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त कर कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई जिससे एक विचित्र बच्चे का जन्म हुआ परिजनों ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.
एक गर्भवती महिला को भीनमाल के सबसे बड़े निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती गुड़ियाकंवर पत्नी ध्रुव सिंह राजपूत निवासी कलापुरा (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल के बहुत बड़े हॉस्पिटल ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद पानी की कमी बता बच्चे की जान का जोखिम बताया। परिजन ऑपरेशन के नाम से घबरा गए और वहां से छुट्टी लेकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
भीनमाल के बहुत बड़े हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को भर्ती रखा जब खून शुरू हुआ तब वहां के डॉक्टर्स ने बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती मीनाकंवर पत्नी जोग सिंहजी निवासी ऐलाना (सायला) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन नजदीकी बड़े क्षेत्र भीनमाल पहुंचे। जहां भीनमाल के सबसे बड़े निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। कुछ देर भर्ती रखने के बाद जब गर्भवती महिला के खून शुरू हुआ। तो आनन फानन में वहां के डॉक्टर्स ने तुरंत सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी अन्यथा मां और बच्चे दोनो की जान का जोखिम बताया। परिजन ये सुन घबरा गए और वहां से छुट्टी लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की। परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी को भगवान को संज्ञा देकर कोटि कोटि धन्यवाद दिया।