सांचौर 29 अगस्त। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को डीओआईटी परिसर में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से हर घर जल-जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित एफआर, डीआर, ईआर एवं सीलू जैसला भाटकी प्रोजेक्ट की जानकारी लेते हुए पेयजल संबंधी कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत राजकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों को निर्धारित लक्ष्यानुरूप जोड़ने एवं इनमें पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वृहद पेयजल परियोजना, इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एक्टिविटी, पंपिंग स्टेशन कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल संबंधी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में एक्सईएन प्रोजेक्ट महेंद्र कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, एसीईओ हनुमान राम बेनीवाल, प्रोजेक्ट एईएन विपुल टांक, कंपनी प्रतिनिधि सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।