भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर की आगामी 8 सितंबर को जालोर आने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के पूर्व तैयारी हेतु भाजपा कार्यालय जालोर में जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में आयोजित की गई ।
बैठक में जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा की वर्तमान में राजस्थान की निकम्मी भ्रष्ट सरकार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है राज्य में भय अराजकता का माहोल है जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी । परिवर्तन यात्रा राजस्थान सरकार में हुए लूट डकैती पेपरलिक, भ्रष्टाचार को आम जनता के सामने लाएंगे ।
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है । भाजपा आम कार्यकर्ता की पार्टी है , परिवर्तन संकल्प यात्रा में सभी को हिस्सा लेकर अधिक से अधिक लोगो को यात्रा में जोड़ना है । परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत जिले के समस्त विधानसभा में जगह जगह स्वागत, रेलिया, रोड शो आयोजित होंगे
रविंद्रसिंह बालावत ने कहा की राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेगी और कांग्रेस के भ्रष्ट कुशासन को उखाड़ देखने का आव्हान करेगी । परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए जिला कमेटियों का गठन किया गया है जो अलग अलग टीम बनाकर परिवर्तन यात्रा को सफल बनाएंगे ।
जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया की 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे यात्रा जालोर जिले में प्रवेश करेगी और दिनांक 10 सितंबर को दोपहर तक जालोर जिले के प्रत्येक विधानसभा में पहुंचे ।
जिला बैठक में जिला प्रभारी, महेंद्र बोहरा,जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, रविंद्रसिंह बालावत, खेमराज देसाई, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, वन्नेसिंह गोहिल, जिला संयोजक प्रकाश छाजेड़,भूपेंद्र देवासी, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, मिश्रीमल मेघवाल, ओबाराम देवासी, जीवनसिंह , खिमाराम गणपतसिंह राव, दीपसिंह धनानी, महामंत्री पुखराज राजपुरोहित,, खिमराज , चंदनसिंह धनाराम राजपुरोहित, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, भूरसिंह देवकी, महेंद्र चौधरी प्रवीण माली, शीला विश्नोई, उत्तमचंद गर्ग रमेश सोनी, परमवीरसिंह भाटी, सुरेश राजपुरोहित, संजय बोराणा, इंदरसिंह राणावत, मदनसिंह, छगनदास, भवानीसिंह, डिंपल सिंह दिलीप भट्ट, सुरेश सोलंकी, महेंद्रसिंह राणावत, सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।