जालोर 26 जून। जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मंगलवार को आहोर उपखण्ड के अगवरी ग्राम में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ के समक्ष ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने, ढीले तार दुरूस्त करवाने, पेयजल सप्लाई, अतिक्रमण हटवाने, अवैध खनन की रोकथाम, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने, महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार दिलवाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए जिनको जिला कलक्टर ने गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण करवाया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने मानसून में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा किये जाने वाले वृक्षारोपण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
रात्रि चौपाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पालनहार योजना, विद्युत विभाग द्वारा पीएम सूर्यघर योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागवार योजनाओं के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को इनका लाभ लेने की बात कही।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीना, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिवेदी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव सुथार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे।