भारती हॉस्पिटल एवम् सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने अनगिनत ऐसी गर्भवती महिलाओ की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है जिनका पूर्व में अन्य क्षेत्रों के हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो या उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना बताया हो डॉक्टर एस एस भाटी की कार्य कुशलता देखते हुए लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डॉक्टर एस एस भाटी का नाम अपनी बुक में शामिल किया है.
गर्भवती महिला के पूर्व में पालनपुर के एक निजी हॉस्पिटल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार डॉ एसएस भाटी ने रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल में करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती रवीनादेवी पत्नी श्री दिनेश कुमारजी चौधरी निवासी सेलवाड़ा (रेवदर) के पूर्व में पालनपुर के एक निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी पालनपुर और डीसा में सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना अनिवार्य बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाह में परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवम् सोनोग्राफी सेंटर पहुंचे और डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही देर में नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉ एसएस भाटी का तहे दिल आभार व्यक्त किया.
गर्भवती महिला को पालनपुर के एक हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती भावनादेवी पत्नी श्री भरत कुमारजी माली निवासी राह (थराद) गुजरात को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन पालनपुर के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो बच्चे की जान का जोखिम बताकर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए परिजन रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों ने डॉ एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.
शादी के 4 साल बाद डॉ एसएस भाटी के इलाज की बदौलत गर्भवती बनी महिला का डॉक्टर एसएस भाटी ने सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत पहुंचाई
श्रीमती सोनलदेवी पत्नी श्री डायाराम जी माली निवासी मंडवारिया (सिरोही)* की शादी को 4 साल गुजरने के बाद डॉ एसएस भाटी के इलाज की बदौलत बनी गर्भवती महिला की बीती रात सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉ एसएस भाटी ने गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान की है अपने गृह जिले एवं सिरोही के बड़े-बड़े हॉस्पिटलों को छोड़ डिलीवरी के लिए गर्भवती महिला रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंची थी.