रानीवाड़ा। रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने कल विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा में प्रभारी मंत्री अर्जुन बामनिया द्वारा किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अधिकांश काम केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के पैसों से हुए हैं।
इस पर पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री जी से सवाल पूछा कि स्थानीय विधायक आरोप लगा रहे हैं कि लोकार्पण वाले सारे काम केन्द्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के पैसों से हुए हैं, इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि यह योजना 2 साल पहले ही बन्द हो गई है।
विधायक देवल ने मंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद मंत्री जी को जानकारी नहीं है उनके पास तथ्यों का अभाव है या फिर अधिकारियों ने उनको सही तरीके से जानकारी नहीं दी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अभी इसी साल सितम्बर, 2022 में बंद की गई है और ये सारे काम पहले ही पूरे हो चुके थे, इसलिए मंत्री जी गलत तथ्यों के आधार पर जनता को गुमराह नहीं करें।