राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का घोषित एक दिवसीय गुजरात चुनाव दौरा सोमवार 7 नवंबर को हो रहा है। गहलोत गुजरात में चुनाव प्रभारी है। इसलिए गहलोत का हर दौरा काफी अहम रोल में रहता है। बडौदा और आनंद जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में सीएम गहलोत की सभाएं होने जा रही है। बडौदा में प्रभारी सुनील पुरोहित जालोर कमान संभाले हुए है। एक दिवसीय सीएम विजिट की देखरेख उषा नायडू एआईसीसी सदस्य के जिम्मे है।
जयपुर सीएम प्रोटोकॉल प्रभारी की ओर से जारी प्रोग्राम के अनुसार, मुख्यमंत्री गहलोत खास विमान से जयपुर से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर 12.20 बजे बडौदा पहुंचेंगे। जहां प्रभारी उषा नायडू और सुनील पुरोहित उनकी अगवानी करेंगे। हवाईअड्डे से 12.30 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर आसोदर अंकलाव आमसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। दोपहर 1.20 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। बाद में 4 बजे अंकलाव से रवाना होकर 5 बजे साल्वी पहुंचकर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7.30 बजे साल्वी से रवाना होकर बडौदा हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।
राजस्थान सरकार ने फिलहाल एक दिन का सीएम प्रोग्राम का प्रेसनोट जारी किया है। खास सूत्रों के अनुसार, सीएम तीन दिन के दौरे पर गुजरात आ रहे है। पर फिलहाल, एक दिन का प्रोग्राम सामने आया है। रावपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार संजय पटेल भी सीएम प्रोग्राम को सुनील पुरोहित के साथ मैनेज कर रहे है।