कोतवाली पुलिस सिरोही द्वारा आले दर्जे के नकबजनो को किया गिरफतार
धर्मेन्द्रसिंह जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चोरी व नकबजनी वारदात पर नियन्त्रण हेतू विशेष गश्त करने हेतू सभी थानो के रात्री गस्त ईन्चार्ज को विशेष निगरनी हेतू निर्देश दिये गये थे जिस पर दिनांक 17 व 18.06.2022 की मध्यरात्री में हैड कानि. समय सिहं न 329 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही मय जाब्ता द्वारा संदिग्ध छैलसिहं पुत्र वरदीसिंह
जाति राजपुत उम्र 30 साल पेशा खेती निवासी वराडा थाना बरलुट सिरोही व प्रकाश कुमार उर्फ भाया पुत्र टोपाराम जाति नट उम्र 30 साल पेशा मजदुरी निवासी नादिया थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही व अमिया पुत्र टोपाराम जाति नट उम्र 18 साल पेशा मजदुरी निवासी नादिया
थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया।
जिनसे डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही के सुपरविजन में श्री अमर सिहं अति. पुलिस अधीक्षक प्रभारी SIUCAW सिरोही व श्री राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित नि. पु. थानाधिकारी
पुलिस थाना सिरोही द्वारा गहनता से पुछताछ की गई तो छैलसिहं व प्रकाश कुमार उर्फ भाया जो आले दर्जे के नबकजनी है जिन्होने से पूर्व में मंदिर चोरी की निम्न वारदातो मे लिप्त पाये गये, जिनमें पिचावा चामुण्डा माता मंदिर में तिहरा हत्याकांड, मादा महादेव जी मंदिर, पावटा
महादेव मंदिर, जेरन माता जी मंदिर, धणी माताजी मंदिर इत्यादि कई बड़ी वारदातों में गिरफ्तार किये जा चूके है।
जिनसे गहनता से पुछताछ की गई तो राठौड वंश की कुलदेवी नागणेची माताजी मंदिर नागाणा थाना मंडली जिला बाडमेर में बमाह फरवरी 2017 में हुई बडी नकबजनी की वारदात में लिप्त होना बताया। उक्त मन्दिर सभी राठौड गौत्र नागणेची माताजी का मुख्य मन्दिर है, उक्त वारदात के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना मडली जिला बाडमेर को सूचित किया गया । गिरफतार गैरसायलान को आज दिनांक 18.06.2022 को उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिरोही के न्यायालय में पेश किया जायेगा ।
पूछताछ में महत्वपुर्ण भूमिका
सुरेन्द्र सिहं हैड कानि पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली, देवेंद्र सिहं कानि पुलिस चौकी कृष्णगंज थाना अनादरा, धर्मवीर सिहं कानि. पुलिस थाना मंडली जिला बाडमेर।