रानीवाड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भाजपा की ओर से 13 अगस्त को आयोजित होने वाली विशाल बाइक रैली की तैयारियां पूरी की। जिले के भाद्राजून के सुभद्रा गौशाला से शुरू होकर भीनमाल, रानीवाड़ा होते हुए पाकिस्तान सरहदी बाखासर चैक पोस्ट पहुंचकर संपन्न होगी। कल 13 अगस्त से शुरू होने वाली बाइक रैली जिले के कई गांव से होते हुए 14 अगस्त की शाम पाकिस्तान सरहद पर पहुंचेगी जहां भव्य समापन समारोह के साथ वाहन रैली संपन्न होगी।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उकसिंह परमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर जहां पूरा देश इस स्वर्णिम अवसर को मनाने के लिए उत्साहित है, उसी के साथ भाजपा की ओर से विशाल बाइक रैली निकाल कर आजादी के इस स्वर्णिम अवसर को मनाएगी। हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक गजेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि जालौर भाजपा आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान के साथ विशाल बाइक रैली और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
भाजपा की आयोजित बाइक रैली भाद्राजून से सुबह 8 बजे रवाना होकर चांदराई 9 बजे, गुडा बालोतान 10 बजे, आहोर 11 बजे, गोदन 11.30 बजे, दोपहर 12 बजे, जालौर दोपहर 12.30 पहुंचेगी जहां मुडेश्वर महादेव मंदिर में भोजन होगा और उसके बाद उम्मेदाबाद 2.00 बजे, सायला 3.00 बजे, जीवाणा 3.30, पोषाणा 4 बजे, सुराणा 4.30 बजे, बागोड़ा 5 बजे, नरसाना 5.30 बजे, जुजाणी 6.00 बजे, भीनमाल 6.30 बजे पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा।
14 अगस्त की सुबह 8 बजे भीनमाल से रवाना होकर, कागमाला चोराया 8.30 बजे, मालवाडा़ चोराया 9 बजे, रानीवाड़ा कस्बे के विधायक कार्यालय पर 9.30 बजे रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी तरह, सेवाडा़ 10 बजे, सांकड़ 10.30 बजे, गुंदाऊ 11 बजे, खारा 11.30 बजे, अरणाय 12 बजे, कारोला 12.30 बजे, सांचोर नगर 1.30 बजे पहुंचेगी जहां दोपहर भोजन कर पालडी 2 बजे, चितलवाना दोपहर 2.30 बजे, होथीगांव 3 बजे, टांपी 3.30 बजे, वेडिया 4 बजे और भारत-पाकिस्तान सीमा बाखासर के पास बीकेडी चौकी पहुंचकर भव्य समापन समारोह के साथ बाइक रैली संपन्न होगी।