जालौर 14 जुलाई।माली समाज जालौर द्वारा जालौर शहर में संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज की जयंती महोत्सव पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
माली समाज सदस्य एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि विशाल भजन संध्या का आयोजन संत श्री साईनाथ महाराज के सानिध्य में चामुंडा गार्डन में आयोजित हुई। सुप्रसिद्ध भजन कलाकार रमेश माली ने संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज पर भजन ‘ जागो माली रा जाया लिखमीदास जी’ लिखमो जी रो देवरो, लिखमाजी री महिमा भारी,ठाकुर जी महाराज बाबा रामदेव जी सहित कहीं भजनों की प्रस्तुतिया दी। विशाल भजन संध्या का मंच संचालन राजू माली बालोतरा ने किया।
कार्यक्रम में विक्रम सोलंकी, मंगलाराम साँखला, सुरेश सुंदेशा, दिनेश महावर, मुकेश सुंदेशा, देशराज सोलंकी, नारायण सोलंकी, माली समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष सावलाराम सांखला, ओटाराम सुंदेशा, मदन सोलंकी, सांवलाराम परिहार, मांगीलाल परिहार, लक्ष्मण सिंह सांखला, नेनाराम माली, हरीश गहलोत, मोहनलाल, गणपत सोलंकी, प्रकाश गहलोत, प्रकाश परमार, महावीर परमार, रमेश सोलंकी, चेलाराम सोलंकी, अंबालाल परिहार, सुरेश सोलंकी, वरदाराम, राजू भाई गहलोत, शंकर गहलोत, तगाराम, कस्तूराराम परिहार, हुक्मीचंद सोलंकी, नरेंद्र सोलंकी, मुकेश सांखला, लहरीराम सुंदेशा, रामसा माली, मोहनलाल माली, कुयाराम गहलोत, अशोक सुंदेशा, पुखराज सोलंकी सहित कहीं माली समाज के वरिष्ठ जन पंचगण माताएं बहने युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित थे।