लंपी स्किन डिजीज के संबंध में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल हो रही है भारत सरकार द्वारा समस्त प्रकार की दवाइयां व टिके निशुल्क दिए जा रहे है,लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा इस संबंध में अभी तक केंद्र सरकार से किसी प्रकार की मांग नहीं की है व हमें कितनी मात्रा में दवाइयों व टीको की आवश्यकता है। हमें इस बीमारी से बचाव के लिए जनजागृति अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक करना होगा।
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने श्रीमान् जिला कलक्टर जालोर को गायों में फैली गम्भीर बीमारी के टीकाकरण / उपचार हेतु विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मद से 10.00 लाख रूपये की अनुशंषा की। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से गायों में फैली गम्भीर बिमारी संक्रामक गांठदार चर्म रोग , वायरस रोग होने के कारण गायों / मवेशियों को शिकार बना रही है । जिससे उनकी मौते हो रही है । इस कारण से गौपालक बहुत परेशान / चिंतित है । ऐसी भयावह स्थिति से मुझे बहुत चिन्ता हो रही है , गाय को हम गौमाता मानते है।
अतः जनभावनाओं को देखते हुए व गौवंश के बचाव / उपचार हेतु मै विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मद से 10.00 लाख रूपये की अनुशंषा करता हूँ । अतः शीघ्र ही स्वीकृति जारी कर गायों / मवेशियों को बचाने का कार्य ( उपचार हेतु दवा , सोडियम क्लोराईड छिडकाव व अन्य आवश्यक उपचार ) प्रारम्भ करावें । साथ ही इस रोग से गौशालाओं / गौपालकों को बचाव हेतु जागरूक करावें । इस हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों / भामशाहों का भी सहयोग लिया जा सकता है ।