मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न, 168 नवचयनित कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
जालोर 12 जनवरी। आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने जालोर जिले के नवचयनित 168 कार्मिकों को युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सेवा और समर्पण भाव से अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करें। वे जालोर क्लब में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय समारोह में संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने नवचयनित कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। अतः आमजन के हितार्थ अपने-अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करें।
समारोह के दौरान बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा कनिष्ठ लेखाकार, टीआरए, कांस्टेबल, सीएचओ के पदों पर चयनित हुए 168 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
समारोह में जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्द किशोर राजोरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निशा कुट्टी ने किया।
इस अवसर पर कोषाधिकारी गिरधारी राम गोदारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमाशंकर भारती, विद्युत विभाग के एक्सईएन शंकरलाल सुथार, जिला रोजगार अधिकारी ललित मेवाड़ा, अतिरिक्त कोषाधिकारी संदीप कुमार, सहायक लेखाधिकारी पीराराम सोनी, सुरेश टेलर सहित जनप्रतिनिधि-अधिकारी एवं नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।