प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में जयपुर, अजमेर ,बीकानेर तथा जोधपुर शहर ने प्रथम चार में जगह बनाई
जालौर 28 सितंबर l राज्य स्तरीय लॉन टेनिस छात्र-छात्रा 14 वर्ष प्रतियोगिता में शनिवार को छात्राएं वर्ग में अजमेर ,जोधपुर शहर ,बांसवाड़ा तथा जोधपुर ग्रामीण ने अपने खेल कौशल एवं तकनीकी का प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कियाl
प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव एवं भारत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजकुमार माली ने बताया कि छात्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोधपुर ग्रामीण ने उदयपुर को ,अजमेर ने जयपुर को ,जोधपुर शहर ने हनुमानगढ़ को तथा बांसवाड़ा ने पाली को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया l वही जयपुर ने अनूपगढ़ को अजमेर ने अलवर को जोधपुर शहर ने भीलवाड़ा को हनुमानगढ़ ने केकड़ी को तथा बांसवाड़ा ने झुंझुनू की टीम को संघर्षपूर्ण एवं रोचक मुकाबले में हराया l
उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग में जयपुर ने राजसमंद को अजमेर ने टोंक को बीकानेर ने उदयपुर को तथा जोधपुर शहर तथा ग्रामीण के बीच मैच में जोधपुर शहर ने विजय प्राप्त की l पुलिस लाइन तथा जालौर क्लब में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में शहर वासियों ने विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया l प्रतियोगिता में बीकानेर निदेशालय से नियुक्त निर्णायक मंडल एवं चयन समिति के सदस्य नंदकिशोर बागड़ी विनीत शर्मा उज्जवल दाधीच राज बहादुर चैन सिंह भजनलाल संतोष कुमारी एवं भेरू सिंह राठौड़ ने निर्णायक की भूमिका निभाई l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जबर सिंह देवड़ा, रमेश राव ,मदनलाल गर्ग ,मनोज चौधरी , चंपालाल खत्री ,कैलाश माली, गोपाल खत्री, कैलाश सिंह राजपुरोहित ,ललित संदेश, ज्योतिबा फुले के प्रदेश सचिव नाथु सोलंकी सहित खेल प्रेमी अधिकारी कर्मचारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे l