जालोर 27 सितम्बर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे ने बताया कि 1 अक्टूबर से आयोजित होने वाले समाज कल्याण सप्ताह शुभारम्भ के प्रथम दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी प्रकार 2 अक्टूबर अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर जन चेतना दिवस तथा समाज कल्याण सप्ताह का समापन दिवस 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
उन्हांने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों के सहयोग से निर्धारित कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करें।