बागरा। जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे, एडीएम शिवचरण मीना, सीईओ जवाहर चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से रूबरू हुए। कलक्टर की ओर से जनसमस्याओं को सुन कर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। बिजली, पेयजल, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने देर रात्रि तक मौजूद रह कर जनता की दिक्कतों को दूर करने में सहयोग किया।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने पीएचईडी के आरओ को दुरुस्त करवाने, विद्युत विभाग की ओर से घरेलू बिजली कनेक्शनों के बिल समय पर वितरण नही करवा रहा है। देर से आने से उपभोक्ताओं को जुर्माना लग रहा है। इस माह की बिल जमा करवाने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। रोड लाइट दुरुस्त करवाने, गोचर से अतिक्रमण हटवाने के संबंध में विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
जिला कलेक्टर द्वारा तसल्ली से परिवादियों को सुन कर निस्तारण करवाया जा रहा है। पीएचईडी, डिस्कॉम, पंचायत राज सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी राज्य एवं केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर फायदा लेने की अपील की।