पूर्व सरपंच जयराम ने की मुलाकात, सरपंच हरदानराम पर लगाए आरोप
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रार्न्गत और सरनाऊ पंचायत समिति की भाटीप ग्राम पंचायत में इन दिनों सरपंच और गा्रम विकास अधिकारी के बीच शीत युद्ध चल रहा है। मामला जिला कलक्टर तक चला गया है। अखबारबाजी से मामला सुर्खियों में आ गया है। आज एक पक्ष जिला कलक्टर के पास पूर्व सरपंच जयराम बिश्नोई के साथ मिला।
तुलसाराम खिलेरी नेबताया कि 19 सितंबर को सरपंच द्वारा ग्रामसेवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है, जो की सरासर गलत है। ग्राम पंचायत भवन भाटीप में ई-मित्र संचालक जगदीश कुमार लगा हुआ है। जो की सरपंच का आदमी है। पिछले वर्ष सरपंच ने ग्रामसेवक पर दबाव बनाकर नरेगा की आईडी व एसबीएम की आईडी जगदीश को दिलवाई थी। जगदीश व सरपंच हरदानराम ने मिली भगत करके नरेगा में मेडबंदी व नाडी के कार्याे में फर्जी नाम चलाकर काफी धांधली की थी।
जगदीशकुमार ने बताया कि इस बाबत जब जानकारी हुई तो ग्रामसेवक द्वारा नरेगा आईडी व एसबीएम आईडी बंद करवा दी गई। जिसके कारण नाराज होकर सरपंच व ईमित्र संचालक ने ये झूठी शिकायत शिकायत करवाई है। ग्राम पंचायत का काफी सामान कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप, अन्य कुर्सियां, कूलर, दरी, मेज आदि ईमित्र धारक के कब्जे में है। जबरदस्ती पंचायत की सम्पति निजी उपयोग कर रहा है। ग्रामसेवक द्वारा कई बार सामान पंचायत में रखने का कहने के बावजूद भी सामान सुपुर्द नही कर रहा है।
मांगीलाल ने बताया कि पंचायत का कूलर, लैपटॉप खुद के घर ले जा कर रखा हुआ है। होल में से एक दरी खुद की शादी में घर ले जाकर गायब कर दी है। ग्रामसेवक नियमित रूप से रहते है। पंचायत भवन का जो फोटो भेजते है। उनका कोई कार्य बकाया नही है। अशोक के पिता भागीरथराम के नाम शोचालय पेटे राशी बारह हजार मिली हुई है। दुबारा गलत ढंग से खुद के नाम से रुपए लेने हेतु दबाव बना रहा है।
रामकिशन ने बताया कि पीएम आवास में ग्राम सेवक द्वारा नाम काटने की झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करके झूठी शिकायत करवा रहे है, जबकि आवास लिस्ट में क्रिटिकल नामों को सरकार द्वारा वेबसाइट से सभी जगह हटाये गये है। ओमप्रकाश ने बताया कि ग्रामसेवक केहराराम ईमानदार व जनसेवक है। सरपंच निजी हित के लिए गलत काम करवाना चाहते है। जो की नही होने से खफा होकर ग्रामसेवक को एपीओ करवाने हेतु झूठे आरोप लगाकर शिकायते करवाते है।
ग्राम पंचायत में विवाद मूल कारण ई-मित्र संचालक है जो की पिछले काफी समय से सरपंच का रोब दिखाकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करता है तथा परेशान करता है वर्तमान ईमित्र को हटाकर दूसरा ईमित्र लगाया जाये तो काफी शांति हो सकती है। इस मौके पर काफी तादात में भाटीप के ग्रामीण मौजूद रहे।